सहारनपुर में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान का आगाज

ब्यूरो चीफ -अशवनी रोहिला
सहारनपुर: पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय के निर्देशन में आरसेटी माटकी झरौली परिसर में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और लोगों को सरकारी योजनाओं और वित्तीय सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ओटीपी, पिन और पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें और स्वयं व परिवार को साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रखें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 2-2 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही कृषि उद्यमी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जे.एस. कालरा ने अप्रयुक्त पड़ी जनता की पूंजी को वापस पाने के अधिकार पर जोर दिया। अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक कृषानु दास, डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज और आरसेटी निदेशक दीपक कुमार ने वित्तीय प्रबंधन से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार चौबे ने किया और बड़ी संख्या में लाभार्थियों और ग्रामीणों ने सहभागिता कर आयोजन की सराहना की।
