“एएमआई रन-एथॉन 3.0: सहारनपुर में धावकों का उत्साह चरम पर”

ब्यूरो चीफ -अशवनी रोहिला
सहारनपुर ।आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, जनता रोड, सहारनपुर में आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को जिला प्रशासन एवं नगर निगम सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर-विद्यालय सीबीएसई 6 किमी मैराथन “एएमआई रन-एथॉन 3.0” का भव्य आयोजन किया गया। इस मैराथन में 500 से अधिक धावकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें सहारनपुर के 30 से अधिक सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी।
मैराथन के सफल समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन और सहायक पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलता है।
एएमआई रन-एथॉन 3.0 के आयोजन ने न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि शहर में ऊर्जा और उत्साह का अनूठा माहौल भी निर्मित किया। इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव को अद्भुत बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम के आयोजन में आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के निदेशक ने सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को आयोजित करने की बात कही।
