Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

दिव्यांगजन दिव्य दृष्टि और अद्भुत कौशल से परिपूर्ण — चंद्रशेखर

दिव्यांगजन दिव्य दृष्टि और अद्भुत कौशल से परिपूर्ण — चंद्रशेखर

प्रयागराज।
रविवार को जिला पंचायत सभागार में सक्षम के जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश व जिले भर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, स्वयंसेवी तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के पात्र नहीं, बल्कि वे अद्भुत दृष्टि, प्रतिभा और कौशल से परिपूर्ण होते हैं। समाज का दायित्व है कि ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का समान अवसर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सक्षम का मुख्य उद्देश्य देश के हर दिव्यांगजन तक शिक्षा, रोजगार, सहायता साधन और सामाजिक स्वाभिमान पहुंचाना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला कांत पाण्डेय ने कहा कि संसाधन और अनुकूल वातावरण मिले, तो दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित कर सकते हैं।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी के पाण्डेय ने दिव्यागता की रोकथाम पर विस्तृत प्रकाश डाला वहीं सत्य विजय सिंह ने सक्षम की राष्ट्रीय प्रगति यात्रा पर विचार साझा किया l
कार्यक्रम के द्वितीय चरण यानि तकनीकी सत्र में डॉ कृतिका अग्रवाल, डॉ विभा मिश्रा, डॉ अपराजिता, डॉ जे के जैन, डॉ विनोद सिंह, डॉ नीला लक्ष्मी, तथा दिव्यांग अधिकारी ए के गौतम ने विविध विषयों पर चर्चा की l

तृतीय यानि समापन सत्र में कई दिव्यांग प्रतिभाओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं तथा कौशल के लिए सम्मानित किया गया । अतिथियों का स्वागत प्रयागदत्त तिवारी तथा आभार ज्ञापन राजेश मिश्र ने किया l वार्षिक प्रतिवेदन राजेश जी तथा संचालन डॉ मणि शंकर द्विवेदी ने किया l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ धीरज अहूजा,प्रो रवि प्रकाश, अवधेश तिवारी, डॉ विशाल गौड़, अरविन्द मिश्र, डॉ अचिंत्य,डॉ कमलेश कुमार मिश्र, दीपांशु शुक्ल,देवेश आदि गणमान्य लोग शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *