बाल दिवस पर पुष्प गंगा एग्जॉटिका में खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

प्रयागराज. बाल दिवस के अवसर पर पुष्प गंगा एग्जॉटिका रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विविध खेल एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 120 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध लेखन, कैरम और शतरंज जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से Heartfulness Education Trust की स्टेट कोऑर्डिनेटर ज्योति मिश्रा ने बच्चों को वाद-विवाद, रोल प्ले और मंच संचालन के लिए प्रशिक्षित किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राध्यापक— प्रो. अभय पांडे, सहायक प्रोफेसर प्रकाश सिंह और सहायक प्रोफेसर चंद्रनाथ सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान RWA अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने निर्णायकों को सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एस.ओ. तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय सरस्वत, सदस्य रंजीत सिंह सहित सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व निवासी उपस्थित रहे।
पुष्प गंगा एग्जॉटिका RWA द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था, जिसे प्रतिभागियों और अभिभावकों ने सराहनीय बताया।
