रिटायर्ड जज उमाशंकर शर्मा ने बार काउंसिल चुनाव हेतु प्रयागराज कार्यालय में किया नामांकन, अधिवक्ताओं के हितों को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

मथुरा/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर तेजी से माहौल गरमाता जा रहा है। इस बीच आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिला, जब रिटायर्ड जज उमाशंकर शर्मा ने बार काउंसिल के प्रयागराज कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रयागराज हाईकोर्ट के काफ़ी संख्या में अधिवक्ता साथी, वरिष्ठ विधिज्ञ और समर्थक मौजूद रहे। इसके साथ ही मथुरा से भी कई अधिवक्ता विशेष रूप से प्रयागराज पहुंचे और श्री शर्मा को समर्थन दिया।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री उमाशंकर शर्मा ने कहा कि बार काउंसिल का चुनाव केवल संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के हितों और सम्मान की रक्षा का गंभीर दायित्व है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है, तो वे सबसे पहले अधिवक्ताओं की व्यावहारिक, सामाजिक और सुरक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय-व्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन आज वही वर्ग आर्थिक असुरक्षा, सुरक्षा चिंताओं और प्रशासनिक समस्याओं से जूझ रहा है।
नामांकन के दौरान प्रयागराज हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार ,अनुराग यादव, शशांक पंडित ,कृष्णा चौधरी और उनके समर्थकों ने उमाशंकर शर्मा का स्वागत किया और विजय की शुभकामनाएँ दीं। मथुरा से पहुंचे अधिवक्ता मनोज शर्मा, गिरधर पचौरी, सुमित कुमार ,पीयूष सोलंकी, उमा शंकर दीक्षित की मौजूदगी ने भी उनके समर्थन में नई ऊर्जा का संचार किया।
बार काउंसिल चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हो चुकी हैं और नामांकन दाखिल होने के साथ ही अधिवक्ता वर्ग में नई चर्चा और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
