एनसी गुप्ता के इलाहाबाद हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट नामित किए जाने पर किया गया

प्रयागराज इलाहाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के इंदिरा भवन स्थित बार चैंबर रूम नंबर 23 में बार की विशेष बैठक में एनसी गुप्ता के इलाहाबाद हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट नामित किए जाने पर उनको सम्मानित किया गया बार के अध्यक्ष के के गुप्ता और चेयर मैंन विनोद पांडे ने माल्यार्पण करके उनका अभिनंदन किया। अपने स्वागत से अभिभूत गुप्ता ने बाहर के सभी जूनियर सदस्यों को लगातार मेहनत करते रहने तथा केस स्टडी करते रहने की सलाह दी और अपना आशीष सभी सदस्यों को दिया। इस मौके पर रजनीकांतजी, लालचंद, आर के अग्रवाल, शरद गोयल, रूपचंद यादव, मोहम्मद जैद, अनुराग, संजीव एवं संतोष उपाध्याय, हिमांशु, विमल मिश्रा आदि सभी सदस्यों ने श्री नवीन चंद्र गुप्ता का अभिनंदन किया। और हमेशा मार्गदर्शन करते रहने का अनुरोध किया
