क्रीड़ा भारती प्रयागराज (काशी प्रांत) के द्वारा न्यायमूर्ति कुणाल रवि सिंह का हुआ सम्मान

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज स्थित Alumni association में क्रीड़ा भारती प्रयागराज (काशी प्रांत) के द्वारा न्यायमूर्ति कुणाल रवि सिंह को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय कुणाल रवि सिंह जी के कार्यकाल में हुए कार्यक्रमों को याद करते हुए सराहना की गई । न्यायमूर्ति ने क्रीड़ा भारती के निर्धारित लक्ष्य और खेलों के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए क्रीड़ा भारती प्रयागराज परिवार को खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पित भाव रखने की प्रेरणा दिया। उन्होंने कहा कि हमें इसी प्रकार से आगे भी कार्य करते रहना होगा। इस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती द्वारा संचालित रोलर स्केटिंग के बच्चों को 6 माह के प्रशिक्षण सर्टिफिकेट देने के कार्यक्रम शुरुआत करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शरद जैन ने किया । कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती प्रयागराज के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सचिव नवीन पोरवाल, अतुल सिद्धार्थ, प्रियंक गुप्ता, मनोज सिंह, एडवोकेट आलोक जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय के द्वारा न्यायमूर्ति को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ भास्कर शुक्ला ने किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती,काशी प्रांत के मंत्री वीरेंद्र नाथ उपाध्याय सहित अधिवक्ता खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
