बाल दिवस के उपलक्ष्य में ‘बाल सेवा आश्रम’ के छात्रों को फल, स्टेशनरी और स्मृति चिन्ह का वितरण

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद ईस्ट द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के प्रति अपना स्नेह और सामाजिक दायित्व निभाते हुए, ‘बाल सेवा आश्रम’, 722- गौघाट, मुट्ठीगंज, प्रयागराज में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आश्रम के छात्रों को ताज़े फल, शैक्षणिक स्टेशनरी सामग्री और बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। रोटरी क्लब का उद्देश्य इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें यह महसूस कराना था कि समाज उनके साथ खड़ा है।
मुख्य अतिथि और उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी इलाहाबाद ईस्ट की अध्यक्ष, सुश्री अनुल्का पहारिया ने की। सचिव, श्री राज यादव (नविराज) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशिष्ट अतिथि: रोटरी इलाहाबाद ईस्ट के क्लब वरिष्ठ सदस्य कन्हैया जी अग्रवाल।
इस अवसर पर, क्लब की अध्यक्ष सुश्री अनुल्का पहारिया ने कहा, “बाल दिवस हमारे देश के भविष्य यानी बच्चों को समर्पित है। रोटरी क्लब की यह छोटी सी पहल इन बच्चों को खुशी देने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए है।”
आश्रम के संस्थापक, एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने रोटरी इलाहाबाद ईस्ट के सभी सदस्यों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आए अतिथिगण श्रीमती अंजू जी, श्री विकास पाल , अनूप श्रीवास्तव,प् रौतिक दादा, सुनील केसरी, अमित गुप्ता और अमित कुंदु जी की उपस्थिति भी विशेष रही।
यह कार्यक्रम बच्चों की खुशी और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसने रोटरी के सेवाभाव और सामाजिक प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
