नाजरेथ अस्पताल में सीनियर डाक्टर पर हमला

उजाला शिखर
प्रयागराज,
नाज़रेथ अस्पताल, प्रयागराज में एक गंभीर हिंसक घटना घटी, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर पर उनके परामर्श कक्ष के अंदर शारीरिक हमला किया गया।
लगभग 12:30 बजे दोपहर, दीपक शुक्ला, निवासी चादपुर सलोरी, अपने साथ शिवम अग्रहरी, विवेक अग्रहरी, हिमांशु सिंह तथा 4-5 अन्य व्यक्तियों के साथ जबरन चैंबर नंबर 2 में घुस आया, जहाँ डॉ. आर. पी. शुक्ला मरीजों को देख रहे थे। बिना किसी उकसावे के, दीपक शुक्ला ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और उनका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
हमले के दौरान, हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही एक महिला मरीज और ड्यूटी पर मौजूद नर्स पर भी हमला किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सुरक्षा कर्मी तुरंत वहाँ पहुँचे, डॉक्टर को हमलावरों से बचाया और आगे की क्षति को रोका। घायल डॉक्टर, मरीज और नर्स को तत्काल उपचार के लिए इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया।
नाज़रेथ अस्पताल इस निर्दयतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। अस्पताल प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा एक दंडनीय अपराध है, और ऐसे किसी भी घटना को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।
