नाटक “फ़ाउलर” के चारों शो रहे हाउसफुल — मंचन सफलतापूर्वक सम्पन्न

प्रयागराज
Akkad Bakkad Foundation द्वारा प्रस्तुत नाटक *“फ़ाउलर”* का मंचन 22 एवं 23 नवम्बर को स्टूडियो थियेटर, मुट्ठीगंज में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दोनों दिन आयोजित *कुल चारों शो* दर्शकों की भारी उपस्थिति के साथ *पूरी तरह हाउसफुल* रहे। दर्शकों के उत्साह ने कलाकारों एवं पूरी टीम का मनोबल और भी ऊँचा किया।
एंटन चेखव की प्रसिद्ध कहानी *“The Seduction”* पर आधारित *“फ़ाउलर”* का निर्देशन युवा रंगकर्मी *प्रत्यूष वर्सने (रिशु)* एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। “फ़ाउलर” ने चेखव की मनोवैज्ञानिक गहराई, सूक्ष्म हास्य, यथार्थवादी स्थितियों और मानवीय संबंधों की जटिलताओं को प्रभावपूर्ण ढंग से मंचित किया। दर्शकों ने अभिनय, निर्देशन और तकनीकी संयोजन की खुलकर सराहना की।
चारों शो के दौरान शहर के कई प्रतिष्ठित रंगकर्मी एवं कला-प्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें *अंशु मालवीय, भास्कर शर्मा, अनुज दुबे, शिभांकर रॉय, सचिन चंद्रा, उत्पला शुक्ला* आदि विशिष्ट अतिथि शामिल थे। सभी ने टीम को बधाई देते हुए प्रस्तुति की प्रशंसा की।
—
*मुख्य पात्र एवं कलाकार*
* *आयेशा –* *लोरी / श्वेता*
* *राज –* *सत्याम*
* *नंदू –* *प्रियांशु / अभिनव*
* *श्रेया –* *श्रेया*
* *गर्ल –* *रीति*
* *वेटर –* *प्रवीण*
—
*तकनीकी टीम*
* *लाइट्स ऑपरेशन –* *हर्मेन्द्र सरताज*
* *म्यूज़िक ऑपरेशन –* *आर्यन सिंह*
इन सभी कलाकारों और तकनीकी सदस्यों ने अपने समर्पण, रचनात्मकता और टीमवर्क से इस प्रस्तुति को एक यादगार नाट्य अनुभव में बदल दिया।
