स्वांग रंग ने नाटक हम नहीं सुधरेंगे की प्रस्तुति देख लोगो ने की तारीफ

उजाला शिखर
प्रयागराज केंद्रीय हिंदी पुस्तक मेला एवं जीएसटी साहित्य उत्सव में संस्था स्वांग रंग ने नाटक हम नहीं सुधरेंगे जीएसटी ऑफिस के प्रांगण में प्रस्तुत किया नाटक अपने हास्य और व्यंग्य के द्वारा आज के दौर में लोगों द्वारा छोटी-छोटी उन गलतियों पर इशारा किया जिसे मामूली समझा हम सब उपेक्षित कर देते हैं ।जो की धीरे-धीरे एक एक बड़ी समस्या का कारण बन जाता है अपनी रोजमर्रा के कामों में हम इस कदर उलझे होते हैं की अपने आसपास की पर्यावरण पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता और ना ही अपनी सेहत पर और बार-बार उन्ही गलतियों को दोहराते रहते हैं। नाटक के हास्य और व्यंग को लोगों ने बहुत ही सराहना की लोगों की तालियां और उनका उत्साह वर्धन कलाकारों को एक आशीर्वाद के रूप में मिला इस नाटक का लेखन और निर्देशन सचिन चंद्रा ने किया नाटक के कलाकार चंकी बच्चन आर्यन नागर शुभम श्रीवास्तव सुशांत शुक्ला वर्षिका श्रीवास्तव म्यूजिक चंकी बच्चन वस्त्र विन्यास अनुराधा श्रीवास्तव मेकअप आरती श्रीवास्तव प्रस्तुति सहायक शिबांकर राय रहे.
