संविधान दिवस के पावन अवसर पर ओएमआर आधारित संवैधानिक कानून परीक्षा का हुआ आयोजन

प्रयागराज महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर (एमपीवीएम), प्रयागराज 26 नवंबर 2025 को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के पावन अवसर पर एक ओएमआर आधारित संवैधानिक कानून परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा दी गई और एमपीवीएम की माननीय प्रधानाचार्या अल्पोना डे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कक्षा 11 D की छात्रा सुश्री नव्यांशी द्विवेदी ने 100 में से 91 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। किरण सिंह फाउंडेशन ने श्रीमती अल्पोना डे को छात्र समुदाय के समग्र विकास के प्रति उनकी अथक मेहनत, सहयोग और समर्पण के लिए सम्मानित किया।
