हिन्दुस्तानी एकेडेमी में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन

प्रयागराज हिन्दुस्तानी एकेडेमी के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर एकेडेमी परिसर के गाँधी सभागार में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम में एकेडेमी के कोषाध्यक्ष पायल सिंह ने कहा कि ‘आज का दिन भारतीय संविधान के निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। भारतीय संविधान के निर्माताओं ने भारतीय जनमानस के लिये सर्वश्रेष्ठ संविधान की परिकल्पना करके इसका निर्माण किया। इस संविधान के माध्यम से आमजन को सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिये भारतीय संविधान का निर्माण किया गया।’ तत्पश्चात पायल सिंह ने समस्त कार्मिकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया । भारतय संविधान में प्रदत्त कर्तव्यों एवं अधिकारों के निर्वहन के प्रति कृतसंकल्पित रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रतन पाण्डेय संतोष कुमार तिवारी, अंकेश कुमार श्रीवास्तव, अनुराग ओझा, सुनील कुमार, मोहसीन खान, अमित कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह तथा समस्त एकेडेमी परिवार एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
