मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद, प्रयागराज में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

प्रयागराज इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर वी.के. श्रीवास्तव ने सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा इसे आत्मसात करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कार्यवाहक कुल सचिव श्वेतांक परिहार ने नागरिकों के मूल कर्तव्यों का वाचन किया। वहीं सहायक कुल सचिव सत्यजीत कुमार ने भारतीय संविधान के इतिहास, निर्माण प्रक्रिया और इसकी प्रस्तावना के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक भावना और आदर्शों का प्रतिबिंब है।
संविधान दिवस के अवसर पर श्री मानस अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें देश के नागरिकों से संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एवं जागरूक रहने का आह्वान किया गया है।
इसी क्रम में संस्थान के छात्र क्रियाकलाप केंद्र द्वारा भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें टेक्नोक्रेट्स ने संविधान की भावना एवं इसके अनुपालन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सहायक कुल सचिव सत्यजीत कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रीतम सिंह, प्रोफेसर सुशील कुमार, प्रो. नरेश कुमार, श्री अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
