Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

151 ब्राह्मण पूजन व कंबल वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम हुआ संपन्न

151 ब्राह्मण पूजन व कंबल वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम हुआ संपन्न

उजाला शिखर

ज्ञानपुर। ब्लॉक डीघ के अंतर्गत ग्राम सीतामढ़ी स्थित पुराना लवकुश मंदिर पर समाज विकास मंच की ओर से विप्र चरण बंधन एवं निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरु शांडिल्य जी महाराज और प्रमुख अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक रहे।जंगिगंज से सनातनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगद्गुरु शांडिल्य जी महाराज का जय घोष के साथ स्वागत किया गया उसके बाद रायल्स रोज की शानदार गाड़ी से शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा जंगिगंज से बाल्मीकि आश्रम पहुंची जहाँ गंगा पूजन कर विप्र चरण पूजन, कम्बल वितरण एवं स्वास्थय शिविर प्रारम्भ हुआ.
गंगा पूजन, 151 ब्राह्मण का पूजन एवं गरीबों असहायों को निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पांडे के अगुवाई में हुआ। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि लगातार हम 10 वर्ष से समाज के लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं, चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो चाहे ,स्वास्थ्य या रोजगार हो सभी प्रकार के कार्य हमारे संस्था के द्वारा निरंतर 10 सालों से निशुल्क किया जा रहे हैं आगे भी हम लगातार आम जनमानस के लिए सेवाएं देते रहेंगे इसी क्रम में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 166 लोगों का परीक्षण किया गया और तकरीबन 200 लोगों को मुक्त दवाइयां वितरित की गई । यह मेडिकल कैंप प्रीति हॉस्पिटल झूसी और समाज विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था. श्रग्वेरपुर पीठाधीश्वर शांडिल्य जी महाराज ने बताया कि अभिषेक पांडेय जिन्होंने सनातन को एक बार पुनः ज्ञानपुर की धरती पर गंगा मां के तट पर उन्होंने सनातन का झंडा लहराया है इसमें सभी सनातनियों को आगे आकर प्रतिभाग करना चाहिए । इसी क्रम में भदोही जिले के पुलिस कप्तान अभिमन्यु मांगलिक ने समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय व उनकी टीम को बधाई दी और भूरी भूरी प्रशंसा किया । इस मौके पर महादेव शुक्ल राहुल दुबे अजीत सिंह राजन शुक्ला दिलीप मिश्रा अजय शुक्ला, संतोष शुक्ला,विजय मिश्रा, डॉ त्रिलोक नाथ पांडेय, धीरज पाण्डेय, मानस, ऋषभ ,अमन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *