NCZCC के द्वारा निकाली गई संस्कृति यात्रा का व्यापारियों ने किया स्वागत

प्रयागराज
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में प्रारंभ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यों से आए हुए कलाकारों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारी बंधुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एनसीजेडसीसी के निदेशक श्री सुदेश शर्मा जी के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनों ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना । अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह संदेश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया । साथ ही महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया । उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे। अनिल गुप्ता, आशुतोष सिंह,अनामिका मंजरी, सिमर चौधरी, संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।
