रोटरी इलाहाबाद ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल ने सदस्यों के साथ सेंटर फॉर साइट में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में डॉ. कमलजीत सिंह और उनकी कुशल टीम — डॉ. प्रणव सलूजा, डॉ. रितिका मुखर्जी और डॉ. इप्शिता एम. तिवारी — ने मरीजों की आंखों की जांच की। मरीजों की आवश्यकता अनुसार दवाइयाँ और अन्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
डॉ. कमलजीत सिंह और उनकी टीम ने आँखों की देखभाल और स्वस्थ रखने के लिए आहार संबंधी जागरूकता पर एक प्रेरक वार्ता भी दी। मरीजों को फल और अन्य आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
सेक्रेटरी विभु अग्रवाल ने क्लब सदस्यों के साथ उपस्थित चिकित्सकों का सम्मान स्मृति–चिह्न (टोकन ऑफ लव) देकर किया।
कार्यक्रम में रविंद्र गुप्ता सुनील जायसवाल, देश दीपक आर्य, राजेश अग्रवाल, राकेश वर्मा, पीयूष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, नीरज कुमार, वंदना सिंह, अजय अग्रवाल नैनी आर्या, किरण जायसवाल, वर्षा अग्रवाल, निष्ठा अग्रवाल और शालिनी अग्रवाल उपस्थित थे।
