Wednesday, December 31Ujala LIve News
Shadow

अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता 2025 संपन्न

Ujala Live

अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता 2025 संपन्न

प्रयागराज, बोट क्लब- प्रयागराज में आयोजित अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता 2025 जो भारतीय खेल प्राधिकरण (sai) व भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के महत्व कांची योजना बढ़ेगी बेटी खेलेगी बेटी खेलो इंडिया का समापन एवं पुरस्कार वितरण विधानसभा बारा के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर वाचस्पति पति द्वारा खिलाड़ियों और टेक्निकल ऑफिशियल को सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के विजय खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
200 मी0 के-1-में भूमि सोनकर- 01:09:87 गोल्ड मेडल
नंदिनी 01:10:83 सिल्वर मेडल, अल्पना साहनी को 01:13:97 ब्रोंज मेडल।
200 मी0 के- 2 में अंचल सोनकर,भूमि सोनकर ने 01:00:54 गोल्ड मेडल, अल्पना साहनी व नंदिनी को-01:04:63 सिल्वर मेडल, पायल सिद्धू व काजल कुमारी को -1:12:84 ब्रोंज मेडल।
200 मीटर के-4 में नंदिनी, खुशी, सुप्रिया निषाद, सृष्टि निषाद ने 01:25: गोल्ड मेडल, अनन्या निषाद, अंचल सोनकर, ममता चौहान, रानी चौहान ने 01:48:27 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 सी-1 दिव्या यादव 01:02:,50 गोल्ड मेडल, रितिका कुमारी 01:12:35 सिल्वर मेडल, अनुष्का निषाद 01:18:10 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 सी-2 रितिका कुमारी, दिया निषाद ने 01:14:80 गोल्ड मेडल, दिव्या यादव व गोरी ने 01:14:80 सिल्वर मेडल व चंचल निषाद, प्रिया अंजली ने 01:16:46 में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 सी-4 रंजीता, चंचल निषाद, वर्णिका निषाद, अंजलि ने 118:65 गोल्ड मेडल व अर्चना साहनी, रितिका कुमारी, निशा कुमारी, कृतिका विश्वकर्मा ने 01:48:48 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले तकनीकी अधिकारियों का नाम इस प्रकार रहा।
स्टार्टिंग प्वाइंट- में गुलाब चंद्र एवं नीरज कुमार निषाद
कोर्स अंपायर-में संजय श्रीवास्तव एवं प्रशांत श्रीवास्तव
बोट कंट्रोल- विनोद कुमार एवं धवन कुशवाहा
फिनिशिंग जज-  आकांक्षा संजय श्रीवास्तव, सरिता निषाद, तरुण निषाद, जेसिका आनंद।
जल में सुरक्षा व्यवस्था-  अरुण कुमार निषाद, अमित निषाद, नितिन कुमार चंद्रा, जल पुलिस आदि।
स्वास्थ्य व्यवस्था-स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था की गई।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि विधानसभा बारा के लोकप्रिय विधायक माननीय वाचस्पति, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार और श्यामू निषाद, नितेश निषाद, दिलीप कुमार निषाद, मनोज बिंद, बनारसी लाल निषाद, अजय निझावान, संजीव खन्ना, सत्य प्रकाश भारतीय प्रयागराज के जाने-माने बिल्डर संजीव जैन, राम जी जायसवाल, श्रेयांक मिश्रा मैनेजर ब्रांच फोर्ट एसबीआई, आदि उपस्थित रहे। विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा की बेटियां आज हर मुकाम पर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है यह संभव हुआ हमारे एससी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सो के कारण। अंत में सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष सुरेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार अध्यक्ष उमंग अग्रवाल व संस्था के सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया और कहा की इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय में इससे बड़ी प्रतियोगिता प्रयागराज में करवाया जाएगा।
इस आयोजन सफलता पर भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व एशियन कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव आनंदेश्वर पांडे, पूर्व भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सेना से रिटायर्ड मेजर जनरल बिंद्रा, बलवीर सिंह कुशवाहा, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह, प्रभारी अधिकारी विधि  सूरज पटेल, विधि अधिकारी श्री सुरेश कुमार भारती, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विनती अग्रवाल, श्रीमती शालिनी तलवार, श्रीमती मधु, श्रीमती मनीष गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, शुरुआत संस्था के श्री अभिषेक शुक्ला बोट क्लब अधिकारी देव पाल सिंह, वेलफेयर कयाकिंग एवं कैनोइंग के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, अजय निझावन, महेंद्र कुमार निषाद आदि गढ़ मन व्यक्तियों ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें