उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में किसान दिवस पर बाँटे रिकार्ड ऋण

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी में देश के पांचवे प्रधानमंत्री किसानो के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर किसान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर विभिन ऋण योजनायो के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अथिथि के रूप में जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी ने सहभागिता की | लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सरकार की विभिन्न कृषि सम्बंधित ऋण योजनाओं का लाभ उठायें तथा स्वयं के विकास के साथ साथ क्षेत्र के विकास में सार्थक सहयोग दे | मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओ से विशेष आह्वाहन करते हुए विकास के मुख्य धारा में जोड़ने का अनुरोध किया । उन्होंने बैंक के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की बैंक महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर विभिन ऋण योजनाओं से जोड़ रहा है, जो की एक सार्थक कदम है । कार्यक्रम का संचालन बैंक के मुख्य प्रबंधक आशीष रॉय ने किया | ऋण वितरण कार्यक्रम में विभिन्न ऋण योजनाओ जैसे समूह ऋण, मुख्यमंत्री युवा ऋण योजना, ट्रेक्टर, लखपति दीदी एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान किया गया एवं ट्रेक्टर की चाभी लाभार्थी को सौपी | बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनिल कुमार ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया की यदि वे पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अपनी परियोजना पर कार्य करेंगे तो बैंक आने वाले समय में भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिला के चलेगा | कार्यक्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी ने भी सहभागिता की एवं विभिन्न कृषि योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया | इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी नन्हे लाल, अभिषेक कुमार सिंह, तेजकरण पटीदार, दानिश कबीर सिद्दीकी, कृष्णा कुमार श्रीवास्तव, महर्षि, अमित, अनुराग, कंचन, योगेन्द्र, संतोष, गौरव, कृष्णा इत्यादि उपस्थित रहे।
