आर्य कन्या इंटर कॉलेज अंग्रेजी माध्यम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

प्रयागराज
आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रयागराज अंग्रेजी माध्यम के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मुख्य अतिथि साध्वी हर्षा रिछारिया एवं अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल के साथ दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक पंकज जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि हर्षा रीझरिया ने छात्राओं को संबोधित कर उन्हें शैक्षणिक उपलब्धियां की महत्ता से परिचित कराया। कार्यक्रम की श्रृंखला में प्राइमरी के बच्चों ने राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पहलगाम हमले का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम सिंदूर बहुत ही सराहनीय रहा। देश के विभिन्न संस्कृति को दर्शाता मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को देश के विभिन्न राज्यों से परिचित कराया। प्रबंधक पंकज जायसवाल ने छात्राओं और अतिथियों को संबोधित करते हुए वर्ष पर्यंत हुई विद्यालय की उपलब्धियां से अवगत कराया तथा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाया कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा कितना महत्व रखती है। इस अवसर पर अध्यापिकाएं प्रधानचार्य डॉक्टर मधु सिंह, पूनम जायसवाल, मोनाली। जायसवाल, दीपक अग्रहरि ,अभिषेक गुप्ता, नेहा मालवीय, सरिता सिंह और सोनम जायसवाल को वर्ष पर्यंत्र सारानीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रेलवे स्टेशन एवं रेलगाड़ी पर आधारित मनमोहक मंच सज्जा नेहा मालवीय ,पारुल गुप्ता ,हनी मिश्रा एवं उनके सहयोगी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना पाठक, प्रधानाचार्य श्रीमती नीना प्रजापति ,डॉ मधु सिंह ,प्रोफेसर इभा सीरोठिया डॉ ममता गुप्ता,चीफ प्रॉक्टर डॉ रंजना त्रिपाठी ,डॉ ममता गुप्ता ,आशा श्रीवास्तव आदि सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित प्रधानाचार्य डॉक्टर मधु सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सोनम एवं श्रीमती पारुल द्वारा किया गया
