Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

स्वादेशी, स्वावलम्बी और मजबूत आधार शिला का निर्माण कर रहा है स्वदेशी मेला

स्वादेशी, स्वावलम्बी और मजबूत आधार शिला का निर्माण कर रहा है स्वदेशी मेला

प्रयागराज

उन्नति शुक्ला, अंशिका प्रजापति, कुलदीप कुमार , अलका श्रीवास्तव एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं, सांस्कृतिक संध्या में कवि सम्मेलन एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों द्वारा ढेड़िया नृत्य की प्रस्तुति की गई।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों ने अवकाश का दिन होने के कारण मेले में जुड़कर खूब खरीदारी की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।

स्वदेशी प्रतियोगिता में आज एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में डांस एकेडमी की शिक्षिका यशिका त्रिपाठी , कथक नृत्यांगना नेहा सिंह एवं ज्योति श्रीवास्तव रहीं। प्रतियोगिता में उन्नति शुक्ला, अंशिका प्रजापति, कुलदीप कुमार, अलका श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर एवं प्रीति सिंह, परिधि घोष, आरोही तिवारी , श्रुति दुबे , विनय विश्वकर्मा द्वितीय तथा संस्कृति तिवारी, वीणा कुशवाहा, अनिल वर्मा, अनुष्का कुमार तथा संजुली सोनकर तृतीय स्थान पर रहीं।

सांस्कृतिक संध्या के अंत में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों के द्वारा ढेड़िया नृत्य, कजरी नृत्य सहित अनेक प्रकार के नृत्य की प्रस्तुतीकरण की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मेला प्रमुख डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया तथा कवियों का सम्मान आकाशवाणी के अभिनवप्रज्ञ पांडेय ने किया । बच्चों को पुरस्कार विभाग संयोजन अश्विनी द्विवेदी तथा लव वर्मा ने किया।

स्वदेशी मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ ऋतु पाण्डेय “त्रिधा”ने मन की गलिया , रचना ने धड़कने बढ़ रही हैं , आचार्य धीरज याज्ञिक ने सागर चरण पखारे जिनके, अवधेशानन्द ने ये वृज की गलियां
, प्रज्ञा ने बहुत नाज़ुक बहुत चंचल होती हैं , निखिलेश मालवीय ने एवं अभय द्विवेदी ने देशभक्ति , चंद्रकांत पाण्डेय देश भक्ति रचना, इंदुप्रकाश पाण्डेय अबै कूकुरा भूकत बा , गंगा प्रसाद त्रिपाठी
संजय सक्सेना ने पत्नी का मन,
बच्चन प्रधान पिलिखिनी, ब्रजेश पाण्डेय, शुभ्रांशु पाण्डेय विष्णुकांत पाण्डेय आदि बेटियां सुन कर खूब तालियाँ बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *