छात्रों को मूल्यपरक नैतिक व्यवहारिक रचनात्मक एवं आधुनिक शिक्षा से अलंकृत करना अपरिहार्य —-डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय

प्रयागराज
प्रयाग जागरुक समिति हर्षवर्धन नगर के तत्वावधान में के डी कान्वेंट स्कूल शास्त्री नगर में तुलसी जयंती एवं सम्मान समारोह में प्रतिभागी प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण के पुनीत अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों एवं छात्रों एवं छात्राओं को प्रेरणा प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन का कार्य जागरण समिति एवं समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर के मार्गदर्शन में विगत बारह वर्षों से किया जाना अत्यंत सराहनीय कार्य है। बच्चों में सांस्कृतिक चेतना लोक मंगल की उत्कंठा जागरूक समिति का पुनीत लक्ष्य है। इस अवसर डाक्टर मालवीय ने तुलसी जयंती के अवसर पर तुलसी के वैदिक आध्यात्मिक पौराणिक एवं आधुनिक दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने समिति के उद्देश्यों लक्ष्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए आये हुए सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन मंजूषा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन के डी कान्वेंट के निदेशक दिनेश कन्नौजिया ने किया। छात्रों एवं छात्राओं को बड़ी संख्या में उनकी कलाकृति के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद अधिवक्ता जागरूक समिति के सदस्यगण
एवं मात्रि शक्ति ने भाग लिया।
