याद किये गए युग प्रवर्तक महामना मदन मोहन मालवीय


प्रयागराज महामना मदनमोहन पार्क, प्रयाग राज के तत्वावधान में युगपुरुष महामना की 164वीं जयंती समारोह महामना उद्यान में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांता मालवीय थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनोत्री देवी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय थे। कार्यक्रम का संयोजन अरविंद यादव सचिव/प्रभागीय निदेशक ने किया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रज्वलन एवं ब्राह्मणों द्वारा वैदिक पाठ से किया गया। अरविन्द यादव के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय ने महामना को आधुनिक भारत के निर्माता बताते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। आलोक मालवीय वरिष्ठ पत्रकार ने महामना को महान शिक्षाविद, श्रेष्ठ वक्ता कुशल अधिवक्ता विलक्षण पत्रकार एवं राष्ट्र शिल्पी बताया। हरिश्चंद्र मालवीय ने महामना को युगपुरुष बताते हुए महामना को राष्ट् गुरु की संज्ञा दिया। अरविन्द यादव ने विद्बानो एवं वक्ताओं को महामना का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद अधिवक्ता डाक्टर छात्रों महिलाओं ने भाग लिया।
