पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा भव्य क्रिसमस समारोह का हुआ आयोजन

प्रयागराज पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में भव्य क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं एवं संस्था से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह के अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया पूनम संत जी ने उपस्थित सभी माताओं को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं एवं माताओं तथा बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और माताओं के लिए विशेष उपहारों की व्यवस्था की गई, जिनमें इलेक्ट्रिक केतली, टी-सेट,कंबल, जूसर,पुडिंग सेट,बच्चों के आकर्षक गिफ्ट पैक आदि शामिल रहे।
इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन-प्रसाद की व्यवस्था की गई। हर्ष, उल्लास और आपसी प्रेम के वातावरण में यह रंगारंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत जी, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक संत जी, उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष हेमा शर्मा जी, गीता महाजन जी एवं रति आर्या जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में प्रेम, एकता और सेवा का संदेश देने वाला बताया।
