कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रथम वर्षगांठ पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह

प्रयागराज | 5 जनवरी 2026
प्रयागराज स्थित कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अपने सफल चिकित्सा सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 5 जनवरी 2026 को एक भव्य वर्षगांठ समारोह का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सम्पन्न होगा।
डॉ. सुनील विश्वकर्मा (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन) के कुशल नेतृत्व में कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अल्प समय में ही क्षेत्र के नागरिकों का विश्वास अर्जित किया है। हॉस्पिटल ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, अनुभवी चिकित्सकों एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से हजारों मरीजों को लाभ पहुंचाया है।
प्रथम वर्षगांठ समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन, नृत्य एवं संगीत संध्या, तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं विशिष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में बागी विकास, बिहारी लाल अंबर, शिवम भगवती, कुमार विकास, अंबुज उषानंदन अपनी काव्य पाठ से शाम रंगीन बनायेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने कहा—
“कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का एक वर्ष पूर्ण होना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि मरीजों एवं समाज द्वारा दिए गए विश्वास और आशीर्वाद का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य सदैव गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा है, और भविष्य में भी हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।”
कार्यक्रम आयोजक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में प्रख्यात चिकित्सक, कवि, कलाकार, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन चिकित्सा सेवा और सांस्कृतिक चेतना का एक यादगार संगम सिद्ध होगा।
कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जनसेवा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा।
