Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह हर जगह झंडा लहराए जाने की हो रही है तैयारी 

अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह हर जगह झंडा लहराए जाने की हो रही है तैयारी

आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर नगर वासियों में अत्यधिक उत्साह खुशी ,घर घर दुकान दुकान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने की अपार प्रतिस्पर्धा होड जाने के कारण बजार में तिरंगा ध्वज की बेहद कमी हो गई, लगभग सभी दुकानों से तिरंगा मानो विक्रय हेतु गायब हो गया ,इसके दृष्टिगत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालू मित्तल पूर्व पार्षद आभा द्विवेदी ,शैलेंद्र द्विवेदी, राम जी जैन ,कमलेश यादव, श्वेता मित्तल, गोपाल मित्तल, एवं मोहल्ले की महिलाएं और बच्चों के सहयोग से घर पर ही तिरंगा झंडा बनाना शुरु कर दिया। सभी लोग के सामूहिक अथक प्रयास से निरंतर ध्वज का निर्माण किया जा रहा है तथा प्रत्येक दुकान एवं घर पर तिरंगा लगाया जा रहा है। आजादी के इतने वर्षों में पहली बार तिरंगे के प्रति लोगों में क्रेज, उत्साह देखते ही बन रहा है, विशेष रूप से युवा तो अत्यधिक उत्साहित हैं। संगठन एवं सामाजिक संस्थाओं की सहायता से बाजारों में एवं मोहल्ले में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम, तिरंगे के प्रति आदर सम्मान, स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान कुर्बानी याद करने, देशभक्ति की प्रेरणा उत्पन्न करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *