संगम नगरी प्रयागराज में शहरियों के स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए वेलनेस वर्क शाप आयोजित की गई

संगम नगरी प्रयागराज में शहरियों के स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए वेलनेस वर्क शाप आयोजित की गई,राम बाग स्थित प्रसिद्ध जीवन ज्योति अस्पताल में हुए इस विशेष कार्यक्रम में 70 लोगों का फ्री चेक अप करके चिकित्सकीय सलाह दी गई।
इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया, इस शिविर में
शरीर के सभी मापदंडों की जाँच की गई। इसके बाद एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बेरिएट्रिक सर्जन
डॉ अर्पित बंसल
ने शरीर में बढ़ते मोटापे के कारणों और उससे होने वाली दिक्कतों को बहुत ही सहजता से समझाया, मोटापा और इसके प्रबंधन पर एक दिलचस्प बात की। उन्होंने मोटापे के कारणों, इसके सुधारात्मक उपायों और बेरिएट्रिक सर्जरी के अभ्यास पर विचार-विमर्श किया। डॉ श्रीमती वंदना बंसल ने बांझपन और मोटापे के बारे में चर्चा की। एक प्रश्न उत्तर सत्र का लाभ सभी प्रतिभागियों ने लाभ उठाया। रवि प्रकाश अध्यक्ष इलाहाबाद प्रबंधन संघ ने वक्ताओं का परिचय दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। डॉ शांति चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। श्रोताओं में जीवन ज्योति अस्पताल के जाने-माने डॉक्टर भी शामिल थे।इस कार्यक्रम का संचालन नवनीत सिंह सचिव एएमए ने किया।
