Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भंडार- कुलपति

मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भंडार- कुलपति

शिक्षक पर्व के अंतर्गत हुआ पुस्तक पढ़ने की कला का आयोजन

 

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में वृहस्पतिवार को विज्ञान विद्याशाखा व पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक पर्व के क्रम में पुस्तक पढ़ने की कला कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय पुस्तकालय में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा अपनी पसंद की पुस्तक पढ़कर एक पृष्ठ का सारांश तैयार करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह के अवसर प्रदान किए जाने से छात्रों में न केवल पढ़ने लिखने में रुचि बढ़ेगी वरन उनके अंदर शोध करने की जिज्ञासा भी बलवती होगी। इसके साथ ही उनके पठन-पाठन में अभिरूचि को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल क्रांति के युग में लोग पुस्तक पढ़ना भूल रहे हैं,जबकि पुस्तकों का एक अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भंडार है। विश्वविद्यालय के पंजीकृत छात्रों को पुस्तकालय में अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के शोधार्थियों एवं शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशकगण, आचार्यगण, सहआचार्यगण, सहायक आचार्यगण के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।
प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. आशुतोष गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ए. के. मलिक व आयोजन सचिव डाॅ. आर. जे. मौर्या ने किया। डाॅ. दिनेश कुमार गुप्ता एवं मनोज बलवन्त ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो. छत्रसाल सिंह, डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, डाॅ. आर. पी. सिंह, डाॅ. धर्मवीर सिंह, डॉ अरविन्द कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *