शिक्षा में सराहनीय योगदान के लिए गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर विनीता इश्यूबिस का IG डॉक्टर राकेश सिंह ने किया सम्मान
कुल दीप शुक्ला की रिपोर्ट 

संगम नगरी प्रयागराज को शिक्षा का आशीर्वाद प्राप्त है,हम यू ही नहीं कह रहे हैं,संगम नगरी प्रयागराज के सबसे प्रतिष्ठित कालेज गर्ल्स हाई स्कूल की 3 छात्राओं पहले स्थान पर अनन्या अग्रवाल दूसरे स्थान पर श्रेया श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर तविशि श्रीवास्तव
ने एक साथ ISC कि इण्टर मीडियेट की परीक्षा में स्थान प्राप्त कर पूरे देश में प्रयागराज का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा दिया इस इतिहास को बनाने में गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल
डॉक्टर विनीता इश्यूबिस का सराहनीय योगदान रहा है डाक्टर विनीता को इस महान उपलब्धी के लिए कई संस्थाओं ने सम्मानित किया साथ ही IG प्रयागराज रेंज डॉक्टर राकेश सिंह ने विशेष रूप से सम्मानित किया,यह पहला अवसर है जब संगम नगरी का नाम पहली दूसरी और तीसरी पायदान पर एकसाथ आया हो,GHS में मिशन शक्ति के तहत साइबर जागरूक और यातायात जागरूकता रैली के आयोजन पर छात्राओं और प्रिंसिपल डॉक्टर विनीता को IG डॉक्टर राकेश सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एसएसपी प्रयागराज भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और रंगोली बना कर यातायात से जुड़ी जानकारी को साझा किया।छात्राओं ने यातायात जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी,इस अवसर पर IG और SSP के द्वारा साइबर अपराध के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया।
