अग्रवाल समाज , इलाहाबाद की महत्वपूर्ण बैठक संतोष टेक्सटाइल में संपन्न 
अग्रवाल समाज , इलाहाबाद की एक बैठक समाज के मीडिया प्रभारी अभिषेक मित्तल के प्रतिष्ठान संतोष टेक्सटाइल में संपन्न हुई , बैठक की अध्यक्षता इस वर्ष के जयंती संयोजक अंकुर अग्रवाल ने तथा संचालन समाज के महामंत्री विपुल मित्तल ने किया, अग्रकुल प्रवर्तक परम पूज्य महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को भव्य रूप देने हेतु अग्रसेन मेले का आयोजन जो कि एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रांगण में दिनांक 25 सितंबर को संपन्न होगा उसकी रूपरेखा तैयार करते हुए अनूप अग्रवाल एवं अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मेले में लगभग 70 स्टॉल लगवाए जाएंगे l सुमित अग्रवाल (सी.ए. ) ने बताया कि कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा l मेले में खाने-पीने , खेलकूद एवं प्रचार के स्टाल आकर्षण का केंद्र होंगे l साथ ही साथ अनेक स्टेज प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा l
बैठक में मुख्य रूप से आदेश गोयल , मुकेश अग्रवाल, मनीष गोयल, अजीत बंसल ,आशीष गोयल, मोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, अंशु अग्रवाल , आशीष अग्रवाल, बिल्लू भैया ,आदि उपस्थित रहे।
