Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

सिविल लाइंस रामलीला में धनुष भंग की लीला का मंचन किया गया

Ujala Live

सिविल लाइंस रामलीला में धनुष भंग की लीला का मंचन किया गया

धनूष भंग की लीला का मंचन हुआ जिसके अन्तर्गत रावण बाणासुर संवाद लक्ष्मण परशुराम संवाद
जनक जी के पश्चाताप के पश्चात पूरी सभा को धिक्कारना लक्ष्मण का क्रोध श्रीराम जी का धनुष भंग करना जनक पुरी मे हर्ष की लहर श्रीराम जानकी विवाह
सम्पन्न हुआ।
श्रीराम की भूमिका मे अमृतेश श्रीवास्तव लक्ष्मण की मूमिका मे अमित श्रीवास्तव रावण की भूमिका मे अवधेश पटेल बाणासुर की भूमिका मे नरेंद्र यादव ने दमदार संवाद कहे कलाकारो को संवाद पूरी तरह से याद रहा जिसके लिए निर्देशक जगदीश बन्धु सहायक निर्देशक अनुज दुबे बधाई के पात्र है जिनके द्वारा 2 माह तक लगातार पूर्वाभ्यास कराया गया ।

समिति का पूरा प्रयास है कि पारंपरिक रूप से ही श्रीराम लीला का मंचन कराया जाय ताकि आने वाली पीढी भी भारतीय संस्कृति को युग युगांतर तक जीवित रख सके
मंचन मे अनेक प्रदेशो के राजकुमारो का पक्ष विपक्ष बन वार्तालाप को भी काफी सराहा गया ।

दशरथ बन अनुज कुमार कौशल्या कंचन यादव कैकेई
नम्रता सिंह अहिल्या श्रुतिका कौल जनक बने पात्र ने भी अपनी अभिनय का लोहा मनवाया ।
आरती महंत लाल यादव अध्यक्ष अमित सिंह बब्लू महामंत्री अजीत जायसवाल अनिल गुप्त सांस्कृतिक मंत्री बृजेश पटेल जगदीश बन्धु निर्देशक शंकर सुमन प्रबंधक बबलू सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्यक्ष डाक्टर बंटी दुबे रणवीर सिंह आदि शामिल हुऐ ।

आज का मंचन होने से पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी वा डॉ बीके कस्यप ने भगवान विष्णु की आरती कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें