आर्य कन्या इंटर कॉलेज में लायंस क्लब इलाहाबाद के द्वारा पावन गंगा,पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई
छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया ।
लॉयन अजीत मेहरोत्रा जी की अध्यक्षता में और पीस पोस्टर चेयर पर्सन *लायन अर्चना जायसवाल* जी नेतृत्व में इस प्रतियोगिता को कुशलता से संपन्न कराया।
मंडल के कार्यक्रमों के एजेंडे को ध्यान में रखते हुए आज इस प्रतियोगिता को संपादित किया गया।
आज के इस सेवा कार्य में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतीश टंडन जी ,रीजन अनिल टंडन जी,जोन उमेश कक्कड़ जी,अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा जी, सर्विस एक्टिविटी चेयर पर्सन लायन दीपक खन्ना जी , उपाध्यक्ष प्रथम लायन अशोक चड्ढा जी ,पोस्टर प्रतियोगिता चेयर पर्सन अर्चना जायसवाल जी, IPZC लायन राजन टंडन जी, IPZC लायन अतुल मेहरोत्रा जी , लॉयन पूनम मेहरोत्रा जी ,लायन राजकुमार जी , लायन संध्या चड्ढा जी , सचिव एवं कोषाध्यक्ष सभी का सहयोग रहा ।
आज के इस पोस्टर प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री पंकज जयसवाल जी का भी सहयोग उल्लेखनीय एवं सराहनीय है
पीस पोस्टर प्रतियोगिता के अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं नाश्ते के पैकेट भी वितरित किए गए।
