Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

डॉ. जी एस तोमर धन्वन्तरि अवार्ड से सम्मानित 

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुक्रम में नेचर फ़िट संस्था के द्वारा भगवान धन्वन्तरि जयन्ती (राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस) समारोह के अवसर पर देश भर से ग्यारह शीर्ष आयुर्वेद चिकित्सकों को धन्वन्तरि अवार्ड से सम्मानित किया ।
इस आयोजन में प्रयागराज के ख्याति लब्ध आयुर्वेद चिकित्सक प्रो.(डॉ.) गिरेन्द्र सिंह तोमर को भी चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्वन्तरि अवार्ड से अलंकृत किया गया । ज्ञातव्य हो डॉ तोमर पूर्व में एक्सीलेन्स अवार्ड, बीसवीं सदी का स्कॉलर अवार्ड (यू एस ए), शिक्षा श्री अवार्ड (उ. प्र.), दो दो लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड, प्रयाग गौरव सम्मान, पीयूषपाणि चिकित्सक अवार्ड सहित दर्जनों अवार्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं ।
वर्तमान में आप आरोग्य भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ साथ विश्व आयुर्वेद मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं । इसके साथ साथ आप महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार में सी आर ए वी गुरु, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में टी बी नियंत्रण कार्यक्रम के तकनीकी समूह के सदस्य, सोसायटी फ़ॉर इम्युनोलॉजी एण्ड इम्युनोपैथोलॉजी के अध्यक्ष, महर्षि चरक आयुर्वेद रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट स्कीम के अध्यक्ष, नापार, उ.प्र. के अध्यक्ष एवं आर्यन संस्था के अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं । ज्ञातव्य हो कि डॉ तोमर पूर्व में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हण्डिया के प्राचार्य, कानपुर विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आयुर्वेद एवं यूनानी संकाय के डीन एवं आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एडजंक्ट प्रोफ़ेसर के रूप में भी कार्यरत रह चुके हैं । डॉ तोमर आयुर्वेद विधा के वैज्ञानिक स्वरूप के प्रचार एवं प्रसार में निरन्तर कार्यरत हैं । आप आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस -2022 के थीम “हर दिन हर घर आयुर्वेद” को जन जन तक पहुँचाने में निरन्तर सन्नद हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *