डॉ देवराज सिंह को विश्व आयुर्वेद मिशन ने किया लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

—————————————
विश्व आयुर्वेद मिशन की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुपालन में आज दि. 30 अक्टूबर, 2022 को हण्डिया स्थित डॉ देवराज हॉस्पिटल के संस्थापक पीयूषपाणि चिकित्सक, लोकप्रिय राजनेता, उत्कृष्ट शिक्षाविद एवं समर्पित समाजसेवी डॉ देवराज सिंह जी को मिशन के “लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड” से अलंकृत किया गया । यह अवार्ड मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.(डॉ) जी एस तोमर ने मिशन के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ अवनीश पाण्डेय, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार सिंह व श्री अनुराग अष्ठाना एवं विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी श्री निशांत शुक्ला के साथ प्रदान किया । इस अवसर पर उनके सुपुत्र एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह, उनकी पुत्रवधू हण्डिया की लोकप्रिय स्रीरोग विशेषज्ञ डॉ रेखा सिंह व उनके दोनों नाती डॉ सिद्धार्थ एवं डॉ वैंकटेश उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ निशांत शुक्ला ने धन्वन्तरि स्तवन किया ।इसके बाद श्री फल एवं अंगवस्त्रम व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डॉ सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया । सम्मान पत्र का वाचन डॉ अवनीश पाण्डेय ने किया । अपने अभिनंदन उद्वोधन में डॉ तोमर ने डॉ देवराज सिंह को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया । डॉ सिंह गरीब एवं असहाय लोगों के लिए धन्वन्तरि के समान हैं । “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” को अपने जीवन के ध्येय मंत्र मानते हुए डॉ सिंह ने के जी एम सी जैसे शिक्षण संस्थान से एम बी बी एस की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया । वह मात्र एक सफल चिकित्सक ही नहीं उत्कृष्ट शिक्षाविद, समर्पित समाजसेवी एवं लोकप्रिय राजनेता भी हैं । विश्व आयुर्वेद मिशन उनको सम्मानित कर स्वयं सम्मानित है । अपने आशीर्वचन में डॉ सिंह ने परिश्रम, सेवाभाव, प्रत्येक विधा के चिकित्सकों का सम्मान व उनके प्रति सद्भाव को अपने 90 वर्ष के सफल एवं स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र बताया । डॉ सिंह ने कहा कि चाहे आप शासकीय सेवा में हों या निजी चिकित्सा व्यवसाय में यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास से धन के अभाव में कोई गरीब रोगी चिकित्सा से वंचित न रह जाए । उन्होंने “चिकित्सतात् न पुण्यतमं किंचित्” कहकर चिकित्सा को सबसे बड़ा पुण्य बताया । डॉ वी के सिंह ने समाजसेवा व पीड़ित मानवता की सेवा की स्थापित इस मिशन को निरन्तर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता बताई । अतिथियों का स्वागत श्री अनुराग अष्ठाना ने किया । धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश पाण्डेय ने किया ।
