Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में प्रयागराज की तीन कलाविभूतियां सम्मानित

 

अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में प्रयागराज की तीन कलाविभूतियां सम्मानित

वरिष्ठ कलाकार डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, रवीन्द्र कुशवाहा, राकेश गोस्वामी अयोध्या में स्वदेश भूषण सम्मान से सम्मानित किए गए,अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या संस्कृति विभाग एवं स्वदेश संस्थान भारत, सागर कला भवन अयोध्या द्वारा आयोजित स्वदेश उत्सव- 2022 के अंतर्गत 30 अक्टूबर को स्वदेश भूषण सम्मान से प्रयागराज की तीन कला विभूतियों में डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, रवीन्द्र कुशवाहा व राकेश गोस्वामी को व अन्य अतिथियों को माल्यार्पण अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीताराम कश्यप अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र., विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या व हरीश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष अयोध्या महोत्सव न्यास एवं विभाग संयोजक संस्कार भारती अयोध्या, योगेश कुमार उपनिदेशक रामकथा संग्रहालय अयोध्या, डा. श्याम बिहारी अग्रवाल पूर्व विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कलाकार रवींद्र कुशवाहा जी कार्यकारिणी सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र., प्रसिद्ध कला समीक्षक राकेश गोस्वामी,मनोज जायसवाल अध्यक्ष केंद्रीय दुर्गापूजा समिति अयोध्या,गया प्रसाद आनन्द सचिव शान्ती फाउंडेशन गोण्डा, सुनील कुमार आनंद,एस. बी.सागर निदेशक स्वदेश संस्थापन भारत के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें पेंटिंग डेमोंसट्रेशन गीत संगीत तथा कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।शिक्षक,कवि,समाजसेवी,साहित्यकार, कलाकारों को सम्मानित किया गया।अतिथियों के द्वारा स्वदेश स्मारिका का विमोचन किया गया। संचालन रामानन्द सागर,पंकज यादव,आकाश गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *