Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

जश्न ईद ए गौसिया के मौके पर मोहिबाने औलिया कमेटी का हुआ गठन

जश्न ईद ए गौसिया के मौके पर मोहिबाने औलिया कमेटी का हुआ गठन

प्रयागराज *जश्ने ईद ए गौसिया* जिसे ग्यारहवीं शरीफ के नाम से जाना जाता है के मौके पर आज दरियाबाद कुरैश नगर में जश्ने गौसुल वरा की महफिल का आयोजन किया गया जिसमें एक कमेटी *मोहिबाने औलिया कमेटी* का भी गठन हुआ मोहम्मद महबूब दावर को सदर जनरल सेक्रेटरी रहिद अंसारी वा खजांची मोहम्मद आफताब, अल्ताफ अहमद को संगठन मंत्री बनाया गया । कमेटी में शहर के अलग-अलग मोहल्लों से करीब 20 लोगों को कमेटी इन्तेज़ामिया में रखा गया है कमेटी के लोगों को परिचय पत्र दिया गया जश्ने गौसुल वरा के मौके पर उलमा ए इकराम ने गौस पाक (बड़े पीर साहब) की सीरत (रहन-सहन) पर रोशनी डाली महफ़िल में कई जानेमाने शायरी ने गौस पाक की शान में नात का नज़राना पेश किया मदरसे के बच्चों , और बच्चियों को शगुन ग्रुप की तरफ से, सम्मानित किया गया सलतो सलाम के बाद लंगर (प्रसाद) का वितरित किया गया । इस मौके पर नवाब कुरैशी मूविंग कुरैशी आफताब पाशा भाई मोहम्मद अहमद जाहिद अंसारी याकूब इरफान फरीद अब्बासी शाहनवाज अहमद उबेद अहमद मुख्य अतिथि रियाज़ अहमद कलंदरी सहित काफी लोगों ने हिस्सा लियाl
शादाब नक्शबंदी निजामत किया आए हुए मेहमानों का मोहम्मद महबूब डाबर ने स्वागत और शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *