देव दीपावली पर कैबिनेट मंत्री नंदी,मेयर,सांसद और प्रशासनिक अमले ने मां गंगा की भव्य आरती की

कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा एवं शुभ देव दीपावली की परम पुण्य बेला पर आज संगम क्षेत्र में प्रयागराज जिला प्रशासन एवं मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित देव दीपावली समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सम्मिलित होते हुए पुण्य सलिला मां गंगा और मां सरस्वती की आरती की। आरती के बाद कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में देव दीपावली का आयोजन, सभी सांस्कृतिक उत्थान के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी पुरातन एवं सनातन संस्कृति का वैभव पुनर्स्थापित हो रहा है।
इस अवसर पर प्रयागराज की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, प्रयागराज की मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेखा गुप्ता जी, एडीजी प्रेम प्रकाश जी, डीएम प्रयागराज संजय खत्री, एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडेय एवं अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#devdiwali
#KashiKiDevDeepawali
