अधिवक्ता संतोष पांडेय इंटरनेशनल काउंसिल आफ ज्यूरिस्ट्स में उत्तर प्रदेश प्रभाग का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त हुए
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बधाई दी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष पांडेय इंटरनेशनल काउंसिल आफ ज्यूरिस्ट्स में उत्तर प्रदेश प्रभाग का जनरल सेक्रेटरी बनाए गए।
अधिवक्ता संतोष पांडेय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव, यूपी स्टेट बार एसोसिएशन के महासचिव एवं पूर्व राज्य विधि अधिकारी उच्च न्यायालय रह चुके हैं।इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यायविदों की सूचिता के लिए कार्य करती है। नियुक्ति पत्र डॉ अदीश सी अग्रवाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स लंदन ने मेल भेज कर जारी किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन लाइब्रेरी हॉल में बैठक कर एडवोकेट अतुल कुमार पांडेय, सुरेंद्रनाथ मिश्र, नीरज दुबे, कामेंद्र सिंह, जेपी राय, पवन मिश्रा, जेके सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्र, अजय सिंह, मनोज शुक्ल आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।