अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया विभिन्न राज्यों के कलाकारों का प्रयाग में स्वागत
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल तथा महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी ने प्रयाग में प्रारंभ हो रहे 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला में विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों का सम्मान किया। यह सम्मान व्यापारिक एकता को बढ़ावा देने तथा हस्त शिल्प उद्योग को भी एकाकार करने का प्रतीक है। इस मौके पे प्रख्यात गायिका और व्यापार मंडल की अध्यक्षा स्वाती निरखी ने यह संदेश दिया कि व्यापारी और कलाकार दोनों ही साधक होते हैं अपने अपने विषय के अतः दोनों ही एक हैं । अध्य्क्ष नीरज जयसवाल ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया । इस मौके पर उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक सुरेश शर्मा का भी माल्यार्पण किया गया तथा व्यापार मंडल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मेले में आने का आमंत्रण दिया । जिला प्रभारी विपिन गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि इस प्रकार कलाकारों तथा उद्योग को बढ़ावा देने के आयोजन मंडल करता रहेगा । इस मौके आशुतोष सिंह , अनिल गुप्ता, तान्या निरखी , संजय सक्सेना, रीता सक्सेना, पंकज जयसवाल, शबाना, तंतीर एवं पंकज चौधरी उपस्थित रहे ।