तमिलनाडु से आए लेखक समूह के पर्यटकों का भाजपाइयों ने किया स्वागत
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
मोदी जी का विजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की ओर भारत आगे बढ़ रहा है (रीता बहुगुणा जोशी)
====================
काशी तमिल संगम उत्तर और दक्षिण भारत को एकता के सूत्र में बांधेगा (गणेश केसरवानी)
==================1 दिसंबर प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में तमिलनाडु से आए लेखक समूह के पर्यटकों का पुष्प वर्षा करते हुए गाजा बाजा के साथ संगम घाट पर भाजपाइयों के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि काशी तमिल संगमम उत्तर और दक्षिण भारत को एकता के सूत्र में बांधेगा और मोदी जी की कल्पना को साकार रूप देगा
इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी* ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना काशी तमिल संगमम एक साकार रूप ले रही है,मोदी जी का विजन एक भारत श्रेष्ठ भारत धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है, भाषाओं की बांध को तोड़कर हिंदी तमिल का संगम कराया यह प्रयास सराहनीय है,इसी संदर्भ में आज प्रयागराज में पधारे 230 तीर्थयात्रियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर एवं संगम की एक आकर्षक तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया सभी तीर्थयात्रियों ने संगम त्रिवेणी का दर्शन एवं स्नान कर अभिभूत हुए,यहीं हमारी सफलता दिख रही है,मुझे उम्मीद है कि इस तरह के प्रयासों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा काशी,प्रयाग और अयोध्या की पर्यटकों की यात्रा से उत्तर प्रदेश देश के मानचित्र पर उभरता दिख रहा है और यही हमारे मुख्यमंत्री जी का प्रयास है मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज इस तमिलनाडू के दल का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं आशा करती हूं कि आगे भी ऐसे तीर्थयात्रियों के दल को आमन्त्रित किया जाता रहेगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि लेखक समूह के तमिल डेलिगेट्स संगम में स्नान किया, तदोपरांत बड़े हनुमान जी ,अक्षय वट वृक्ष, शंकर विमान मंडपम मंदिर एवं स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अयोध्या की ओर रवाना हुए इस अवसर पर आज *सभी पर्यटकों ने स्वागत अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि इस बार दक्षिण में भी मोदी ही आएगा और अपनी लेखनी से काशी ,प्रयागराज और की अयोध्या की काशी तमिल संगमम यात्रा की सफलता को और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे स्वागत अभिनंदन को लिखूंगा*
इस अवसर पर सभी तमिल पर्यटकों ने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी खिंचवाई और संगम घाट पर ऊकेरे गए तमिल संगम स्मृति सचित्र पर फोटो क्लिक करवाई
इस अवसर पर सभी तमिल डेलिगेट्स के प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया
कार्यक्रम का संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव ने किया
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राजेश केसरवानी, देवेश सिंह, आभा मधुर श्रीवास्तव मंजूषा सिंह सुभाष वैश्य, भरत निषाद, अनिल भट्ट दिनेश विश्वकर्मा, किशन चंद्र जायसवाल,अजय अग्रहरि, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल शिखा रस्तोगी ,शिखा खन्ना, कल्पना शर्मा, चंद्राअहलूवालिया विजयपुर्शवानी,मनु कक्कड़, एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे