निर्यात कार्यशाला में जिलाधिकारी और उद्यमियों में हुआ सार्थक संवाद
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
प्रदेश के निर्यातकों में पारस्परिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने, विपर्णन सामथ्र्य के विकास हेतु उद्यमियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से निर्यात नीति/निर्यात प्रोत्साहन से सम्बंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन
जनपद को निर्यात क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए इसी प्रकार की और कार्यशालाएं की जायें आयोजित-जिलाधिकारी
प्रदेश के निर्यातकों में पारस्परिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने, विपर्णन सामथ्र्य के विकास हेतु उद्यमियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में निर्यात नीति/निर्यात प्रोत्साहन से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डालर एवं उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर का अर्थव्यवस्था बनाने में जनपद प्रयागराज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस हेतु जनपद के उद्यमियों एव निर्याताकों को आगे आना होगा। जनपद को निर्यात के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए आवश्यक है कि कुछ विशेष क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु इसी प्रकार की और कार्यशालाएं आयोजित की जायें जिससे उद्यमियों में निर्यात के क्षेत्र में रूचि पैदा हो। साथ ही वर्तमान में मार्केट के कम्पटीशन के दृष्टिगत उत्पाद को और गुणवत्ता पूर्ण बनाये जाने हेतु शासन से प्रदत्त सभी सुविधायें दिलाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से निर्यात क्षेत्र में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं को आमजन तक पहुचाने की व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने की अपेक्षा की गयी। उनके द्वारा उद्यामियों से जनपद में निर्यात का माहौल बनाये जाने हेतु पूर्व वर्षो की अपेक्षा बुनियादी सुविधायें और बढाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयास के सम्बंध में बताया गया। जनपद में लगभग 300 करोड़ के निवेश के प्राप्त प्रस्तावों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों से निर्यातक सम्भावित परियोजनाओं के बारे में अपेक्षा की गयी उनके द्वारा सुझाये गये परियोजनाओं में से 05 परियोजनाओं को चिन्हित कर उन सेक्टर पर एक कार्ययोजना तैयार कर लें जिससे उस पर कार्य किया जा सके साथ ही उन परियोजनाओं से सम्बन्धित जनपद में पुनः कार्यशाला कराये जाने की अपेक्षा की गयी।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अमित कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार ने आयात एवं निर्यात के क्षेत्र में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से उद्यमियों एवं निर्यातकों को अवगत कराते हुए निर्यात हेतु की जाने वाली औपचारिकताओं से भी अवगत कराया। साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्यातक क्षेत्र में दी जा रही विभिन्न छूटों एवं सुविधाओं की प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार से प्रजेण्टेशन दिया गया।
कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा द्वारा निर्यात के क्षेत्र में बैंको द्वारा प्रदान किये जान रहे सहयोग के सम्बंध में विस्तार से उद्यमियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आयात निर्यात के क्षेत्र में उनके द्वारा उद्यमियों से योजना की गम्भीरता के दृष्टिगत जनपद के उद्यमियों जनपद में निर्यात के क्षेत्र में बैंक आफ बडौदा द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित उद्यमियों से निर्यात के क्षेत्र में आगे आने का सुझाव देते हुये सभी सरकारी सुविधायें दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया।
उपायुक्त उद्योग श्री लालजीत सिंह द्वारा कार्यशाला के समापन सम्बोधन में उद्यमियों से सुझाव उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी जिससे प्रस्तावित आगामी कार्यशाला में सुझाये गये बिन्दुओं पर और गहनता से जानकारी दी जा सके। उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों/उद्यमियों/एफ0पी0ओ0/ हस्तशिल्पियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में औद्योगिक संगठन के श्री विनय टण्डन, जी0एस0दरबारी तथा जनपद के प्रमुख विभागों यथा हथकरघा विभाग, पर्यटन विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, डी0डी0एग्रीकल्चर,उद्यान विभाग, हस्तशिल्प विभाग के अधिकारी तथा उनसे सम्बन्धित उद्यमी/हस्तशिल्पी एवं एल0डी0एम0 बैंेको के शाखा प्रबन्धक सहित उपस्थित रहे।