*विवाह घरों के पास पार्किंग नहीं, लग रहा सड़कों पर जाम, प्रतिबंध लगाने की मांग*

प्रयागराज: पुराने शहर के नूरुउल्ला रोड, करेलाबाग, करेली, गौस नगर में बने विवाह घरों के पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। सड़क के दोनों ओर दो पहिया व चार पहिया वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े होने के कारण जाम से लोगो को हो रही दिक्कत को लेकर कांग्रेसियों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र देकर ऐसे शादी घरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बुधवार को कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने प्राधिकरण के अफसरों को बिना पार्किंग के चल रहे विवाह घरों को बंद करने के लिए दो सूत्रीय पत्र सौपा। हसीब अहमद ने कहा की नूरुउल्ला रोड, करेलाबाग, करेली, गौस नगर में बने शादी घरों के आसपास बारात निकलने के दौरान भारी वाहन आम राहगीरों के लिए और भी अधिक मुसीबत बन जाते हैं। बताया की करेली की मुख्य सड़कों पर दर्जनों विवाह घर संचालित हो रहे हैं, लेकिन किसी भी विवाह घर में पर्याप्त वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान अतिथियों को सड़कों के किनारे ही अपने दो व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना होता है। यहां तक कि लोग अपने वाहनों को जगह कम होने के कारण और बहुत ज्यादा दूरी से बचने के लिए भी सड़कों के दोनों ओर किनारे पर वाहन रख दिए जाते हैं, जिससे हर दिन जाम के झाम से लोगो को जूझना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने अवैध तरीके से चल रहे शादी घर को तत्काल बंद करने की मांग की है।
इस दौरान: गौरव पाण्डेय, राकेश पटेल, मनोज पासी, उदय यादव, मो०इमरान, कमरुल हुदा, इश्तेयाक खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।
