GST के छापों से नाराज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा
पूरे उत्तर प्रदेश में एवं प्रयागराज में जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ ,बेहिसाब मारे जा रहे छापे के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन ज्योत्सना पांडे के कक्ष में कार्यवाहक असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप यादव, असिस्टेंट कमिश्नर ई ड एच के चौरसिया को ज्ञापन सौंपा l जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने अधिकारियों से छापेमारी के कारण व्यापारियों में व्याप्त भय, दहशत से अवगत कराया और कहा यदि इसी प्रकार छापेमारी होती रहेगी तो विशेष रूप से छोटा व्यापारी जो प्रतिदिन एकाउंटिंग नहीं कर पाता है, या या ट्यूशन अकाउंटेंट के ऊपर निर्भर है, यदि उसके सारे दस्तावेज छापेमारी में जप्त कर विभाग अपने साथ उठा ले जाएगा , तो व्यापारी कैसे अपना अकाउंट और टैक्स का ब्यौरा दे पाएगा l जो इमानदार और उस समय से रिटर्न भरने वाला व्यापारी है वह भी इन सब छापेमारी में पीसा जाएगा lयदि कार्यवाही करनी है तो उन व्यापारियों को चिन्हित करके किया जाए जो नगद में और अवैध रूप से व्यापार करते हैं ना कि जीएसटी दाखिल करने वाले को। महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने विभाग से व्यापारियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक और बिना किसी उत्पीड़न के मित्रवत व्यवहार करने की अपेक्षा की और कहा कि इससे सरकार की छवि खराब होगी l गंगा पार जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने व्यापारियों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया l उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर ने मंदी के कारण व्यापार चौपट होने की बात बताई l महानगर महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने व्यापार को 70% से भी कम होना बतायाl ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, जेएस विरदी ,प्रबोध मानस, रवि शर्मा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे