मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद ने निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित
*निवेशकों से कहा नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में आप सभी निवेशकों का स्वागत है*
*इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा उत्तर प्रदेश:नन्दी*
*मंत्री नन्दी व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने फ्रैंकफर्ट जर्मनी से #UPGIS2023 के लिए निवेश प्रोत्साहन अभियान शुरू किया*
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए विदेश भ्रमण के दौरान आज फ्रैंकफर्ट जर्मनी में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात और #UPGIS2023 के लिए निवेश प्रोत्साहन अभियान शुरू किया। मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद ने फ्रैंकफर्ट में विभिन्न क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के सीईओ, चेयरमैन व अन्य प्रमुखों से मुलाकात कर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने जा रहे उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
कल दिनांक 08.12.2022 को फ्रैंकफर्ट जर्मनी पहुंचने के बाद मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद ने फ्रैंकफर्ट में रह रहे और भारत का नाम रोशन कर रहे भारतीय उद्योगपतियों व उद्यमियों से स्नेहिल भेंट वार्ता की एवं रात्रिभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश की असीम संभावनाओं पर चर्चा हुई।
शुक्रवार को मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद ने फ्रैंकफर्ट जर्मनी में प्रवास के दौरान मोबिलिटी सेक्टर की महत्वपूर्ण कंपनी Motherson Group में भ्रमण कर उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के साथ ही, उत्तर प्रदेश में मोबाइल सेक्टर में निवेश और विकास के लिए आमंत्रित किया।
मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद ने इंडस्ट्रियल वाल्व, रेगुलेटर्स की प्रमुख निर्माता एवं वितरक कम्पनी सैमसन एजी के CEO Mr. Andreas Widl Ph.D. से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
सैमसन एजी कंपनी की 1907 में स्थापना से लेकर लगभग 100 सालों से भी अधिक की विकास यात्रा रही है। ग्लोबल मार्केट में सैमसन के प्रोडक्ट्स की हाई क्लास क्वालिटी और टेक्नोलोजी की अलग पहचान है।
कंपनी के सीईओ को बताया गया की उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित विभिन्न प्रोडक्ट्स की प्रदेश में भारी माँग है। ऐसे में आपके प्रोडक्ट्स के निर्माण और वितरण के क्षेत्र में प्रदेश में असीम सम्भावनाएँ मौजूद हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि भारत व जर्मनी के मध्य व्यापारिक एवं सांस्कृतिक सम्बंध बेहद प्राचीन एवं मजबूत हैं। दोनों ही देशों के बीच भारी मात्रा में आयात व निर्यात की द्विपक्षीय आर्थिक निर्भरता है।
उत्तर प्रदेश एक राज्य के रूप में भारत की सबसे तेजी से उभरती हुई इकोनॉमी है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारे विजनरी प्राइममिनिस्टर नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं हार्डवर्किंग व कमिटेड चीफ़ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ जी की लीडरशिप में हमारी गवर्नमेंट ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 इस दिशा में एक माइल स्टोन साबित होगा।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित विभिन्न प्रोडक्ट्स की प्रदेश में भारी माँग है। ऐसे में आपके प्रोडक्ट्स के निर्माण और वितरण के क्षेत्र में प्रदेश में असीम सम्भावनाएँ मौजूद हैं।
इन अवसरों और सम्भावनाओं के भरपूर उपयोग में आपकी कम्पनी और उत्तर प्रदेश के साझा हित शामिल हैं। हम आपसी तालमेल, समझ और सहयोग के माध्यम से इस दिशा में आगे बढ़े हमारी आज की विज़िट का यही उद्देश्य है। मंत्री नन्दी ने निवेशकों से कहा कि यूपी में आपके इन्वेस्टमेंट से दोनों ही देशों के व्यापारिक सम्बन्धों को नई मजबूती मिलेगी।
मंत्री नन्दी ने निवेशकों से कहा कि हम ऑनरेबल चीफ़ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ जी की ओर से आपको जीआइएस 2023 में आमंत्रित करने के लिए यहाँ उपस्थित हैं। हम उत्तर प्रदेश में आपके व्यापारिक हितों के प्रसार एवं निवेश के लिए आपको इन्वाइट करते हैं। हमारी गवर्नमेंट और उसके सभी ओफिसियल्स आपकी हेल्प, असिसटेंस और कोओपरेशन के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे यह आपको भरोसा दिलाते हैं।