Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंगा विचार मंच के कार्यशाला में अध्यक्षता की

Ujala Live

नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंगा विचार मंच के कार्यशाला में अध्यक्षता की

सेन्ट्रल वाटर कमीशन पुस्तकालय सभागर सेवा भवन आर के पुरम नई दिल्ली में “गंगा विचार मंच” के द्वारा एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे गंगा विचार मंच (जीवीएम) गंगा नदी के विभिन्न हितधारकों के बीच संवाद का एक मंच है,संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा नमामि गंगे को प्राकृतिक दुनिया को पुनर्जीवित करने के लिए विश्व के शीर्ष 10 प्रमुख कार्यक्रमों से एक के रूप में मान्यता दिए जाने का जिक्र करते हुए माननीय शेखावत जी ने कहा कि यह मान्यता उन लोगों को समर्पित है,जो अपने ढंग से गंगा संरक्षण के लिए योगदान दे रहे हैं और लक्ष्य के साथ जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि लोगों और नदियों के बीच जुड़ाव के कारण ही नमामि गंगे एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया है,इसके जैसा कोई और कार्यक्रम नहीं बन पाया है,जमीनी स्तर पर काम के लिए जीवीएम स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम सभी गंगा परिवार का हिस्सा हैं,हमें एक साथ अगले स्तर पर जाने का प्रयास करना चाहिए तथा गंगा के संरक्षण में अब तक मिली सफलता से संतुष्ट नहीं होना चाहिए,केंद्रीय मंत्री ने जीवीएम सदस्यों से उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर विचार करने तथा भविष्य के लिए और अधिक लक्ष्य तय करने का आग्रह किया, माननीय शेखावत जी ने जीवीएम स्वयं सेवकों को नदी में बहने वाले किसी अशोधित अपशिष्ट के बारे में जानकारी देकर सरकार की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया,नामामि गंगे एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया है,लोगों-नदियों से जुड़ने के कारण ऐसा कोई और कार्यक्रम नही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री माननीय शेखावत ने जीवीएम स्वयंसेवकों को नदी में बहने वाले किसी अशोधित अपशिष्ट के बारे में सूचित करके सरकार की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया,जमीनी परीक्षण तथा नमामि गंगे के सकारात्मक प्रभाव को मापने के बाद ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता दी जाती है,जो जल की गुणवत्ता में सुधार और जलीय प्रजातियों विशेषकर गंगा डॉल्फिन की बढ़ती दृष्टि में प्रकट होती है,डीजी एनएमसीजी जीवीएम लोगों को समाधान सुझाने,बहस करने तथा गंगा संरक्षण में एक स्वयंसेवक के रूप में हिस्सा लेने का अवसर देता है,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ जीवीएम स्वयं सेवकों के इंटरेक्टिव सत्र में कई सुझाव सामने आए,राष्ट्रीय जैविक और प्राकृतिक खेती केंद्र के निदेशक श्री गगनेश शर्मा द्वारा प्राकृतिक खेती पर प्रस्तुति,अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक श्री जी.अशोक कुमार ने कहा कि नमामि गंगे को विश्व के शीर्ष 10 फ्लैगशिप कार्यक्रमों में से एक के रूप में मान्यता देना बहुत बड़ी उपलब्धि है और जीवीएम ने इसे संभव बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है, श्री जी अशोक कुमार ने कहा कि जमीनी परीक्षण और नमामि गंगे के सकारात्मक प्रभाव को मापने के बाद ही यह मान्यता दी गई है,जो जल की गुणवत्ता में सुधार तथा जलीय प्रजातियों विशेष रूप से गंगा डॉल्फिन की बढ़ती दृष्टि में प्रकट होता है,जीवीएम जैसे स्वयंसेवी प्लेटफॉर्म के कारण ही नमामि गंगे एक जन आंदोलन बन गया है और मैं इस उपलब्धि के लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ, एनएमसीजी के महानिदेशक ने अर्थ गंगा की अवधारणा की भी चर्चा की,जिसके अंतर्गत ‘घाट में हाट’ गंगा आरती के लिए प्रशिक्षण गंगा बेसिन में प्राकृतिक खेती अपनाने पर किसानों के लिए कार्यशालाओं सहित कई नई पहल की जा रही हैं,पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में गंगा किनारे पर्यटन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करने के लिए गंगा तथा उसकी सहायक नदियों पर 75 स्थानों पर कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है,श्री जी अशोक कुमार ने अप्रैल 2022 से जिला गंगा समितियों की नियमित बैठकों की भी चर्चा की, जो जिला तथा स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं को लागू करने में सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं,कार्यशाला में एक इंटरेक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया,इसमें जीवीएम स्वयंसेवकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत से बातचीत की,इस बातचीत में कई सुझाव सामने आए,जीवीएम मंच जीवन के सभी क्षेत्र के लोगों को ठोस समाधान सुझाने,बहस करने,गंगा नदी के संरक्षण में एक स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने का अनूठा अवसर देता है,कार्यशाला में राष्ट्रीय जैविक एवं कृषि केंद्र के निदेशक श्री गगनेश शर्मा ने प्राकृतिक खेती पर प्रेजेंटेशन दिया,कार्यशाला में एनएमसीजी के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार,जीवीएम के राष्ट्रीय संयोजक श्री भरत पाठक,ईडी (टेक्निकल) श्री डी पी मथुरिया भी उपस्थित थे,संयुक्त राष्ट्र ने हाल में नमामि गंगे मिशन की सराहना की थी और इसे विश्व के इकोसिस्टम को बहाल करने के लिए 10 फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल किया था,इन अभियानों को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) तथा संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफईओ) द्वारा प्राकृतिक इकोसिस्टम बहाल करने के लिए चुना गया था,अब नमामि गंगे मिशन को संयुक्त राष्ट्र समर्थन, वित्त पोषण तथा तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त होगी,इस अवसर पर गंगा विचर मंच में गंगा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रान्त के संयोजक व सह संयोजक एवं अन्य समस्त जिला संयोजक तथा प्रयागराज के महानगर संयोजक राजेश शर्मा सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें