भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 161 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्ट:पुनीत मालवीय
भारत रत्न महान शिक्षाविद हिंदी के प्रचारक, प्रसारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161 वी जयंती पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ महामना की जन्मस्थली प्रयागराज में मनाई गई।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में महामना की मूर्ति और चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर महामना को लोगों ने याद किया ।
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी कॉलेज हिंदू छात्रावास चौराहे पर स्थित महामना की मूर्ति पर इलाहाबाद वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य इलाहाबाद डिग्री कॉलेज डॉक्टर मुक्ति व्यास ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
ब्वॉय स्काउट में सेवा की भावना विकसित करने के लिए देशभर में फैली सेवा समिति जिसकी स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी उसके मुख्य केंद्र सेवा समिति इंटर कॉलेज प्रयागराज में महा मना को स्मरण करने के लिए विशेष आयोजन किया गया।इस अवसर पर रामबाग प्रयागराज में आयोजित नि शुल्क स्वास्थ शिविर कमला नेहरू इलेक्टो होम्यो इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ के द्वारा हुआ ।इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोद शुक्ला, अजय मिश्रा , विजय वैश्य , अजय शुक्ला ,मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मिंटो पार्क में एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय के सैकड़ों लोगों ने महामना को उनके जन्मदिन पर याद किया ।
अखिल भारतीय मालवीय सभा द्वारा भारती भवन पुस्तकालय परिसर में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का 161 वां जन्म जयंती समारोह मालवीय जयंती के रूप में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ महा मना की संस्कृत भाषा की शिक्षा के प्रथम विद्यालय धर्म ज्ञानोपदेश संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा वेद पाठ से किया गया ।
इस अवसर पर सुश्री ऋचा मालवीय द्वारा सरस्वती वंदना डॉ हरिश्चंद्र मालवीय और डॉ पूर्णिमा मालवीय द्वारा काव्य पाठ किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ दीप्ति मिश्रा ने कहा कि महा मना का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है हिंदी भाषा के उन्नयन में उनका विशिष्ट योगदान रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए हिंदी महासभा काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल ने कहा कि महा मना अत्यंत धर्म निष्ठा और हिंदू धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में सक्रिय योगदान देने में सदैव तत्पर रहा करते थे उन्होंने अभ्युदय, लीडर, आज जैसे समाचार पत्रों का संपादन और प्रकाशन किया उनका हिंदी अंग्रेज़ी और संस्कृत तीनों भाषाओं पर एकाधिकार था।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उन्हें प्रयागराज का गौरव बताया ।
प्रसार भारती के पूर्व संवाददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनील शुक्ल ने महा मना को निर्भीक और साहसी पत्रकार बताया उन्होंने कहा कि महा मना एक युग दृष्टा थे।
इस अवसर पर हिंदी क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए हिंदुस्तानी एकेडमी के पूर्व मंत्री डॉ हरि मोहन मालवीय को प्रतिष्ठित मालवश्री सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र मालवीय ने किया।
उक्त अवसर पर समाज के 13 मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति एवं 6 छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। रोहित मालवीय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में वरीष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय,वरिष्ठ पत्रकार पुनीत मालवीय,वरीष्ठ पत्रकार आचार्य श्री कांत शास्त्री, के0के0मालवीय,श्रीमती पूजा मालवीय,आभा मालवीय, विकास मालवीय ,रोहित मालवीय, प्रखर मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मालवीय, हरिश्चंद्र मालवीय, गोपाल मालवीय एवं जीतू सारस्वत ने सहभागिता किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।