हर्षवर्धन नगर जागरूक विकास समिति ने मनाया चित्रकला प्रतियोगिता एवं तुलसी दिवस समारोह
अकादमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया निर्णय
हर्षवर्धन नगर जागरूक विकास समिति के तत्वधान में स्वर्गीय श्री आर एस लाल श्रीवास्तव चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त माननीय श्री संजय कुमार सिंह थे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चंद्रा सिंह जी प्रमोद कुमार त्यागी जी एवं अकादमी कलाकार श्री रवीन्द्र कुशवाहा जी प्रतियोगिता के जज के रूप में सम्मिलित व सम्मानित हुए।कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त महोदय को माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में आई हुई चंद्रा सिंह जी ने तुलसी दिवस के उपलक्ष में 25 महिलाओं को तुलसी का पौधा देकर उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि जी ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ हरीशचंद्र मालवीय, सुनील श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, श्रीराम चौरसिया, दिनेश कनौजिया, नीरज मौर्य एवं महिला मंडल से श्रीमती रानी चौरसिया, मंजूषा सिंह, विनीता केसरवानी, पूनम चौरसिया, माधुरी देवी, कंचन मौर्या, मंजूषा खरे, खुशी केसरवानी, झिलमिल चौरसिया, फलक चौरसिया, मानसीआदि पदाधिकारी एवं बहुत से गणमान्य सम्मिलित हुए।