अनुप्रिया की ज्वेलरी ने भारत महोत्सव में मचाई धूम
प्रयागराज की आर्टिस्ट अनुप्रिया शर्मा ने अपने हस्तशिल्प द्वारा निर्मित जरी के आर्टिफिशियल ज्वेलरी की प्रदर्शनी एवं सेल भारत महोत्सव लखनऊ में प्रदर्शित किया इनके द्वारा निर्मित आर्टिफिशियल ज्वैलरी को मेले में काफी सराहा प्रयागराज जून की तान्या बनर्जी उपनिदेशक हस्तशिल्प ने बताया कि समय-समय पर आर्टिस्टो के लिए भारत सरकार विभिन्न माध्यम से इनके उत्पादों को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए यह प्रदर्शनी इस तरह लगाई जाती है जिससे कि इन कलाकारों के द्वारा निर्मित उत्पादों की सेल हो सके हर्षित विभाग के विशाल वर्मा एवं सक्षम ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण चलाया जाता है जिससे कि आर्टिस्टो को प्रशिक्षित किया जाता है अनुप्रिया शर्मा ने बताया कि तान्या बनर्जी द्वारा पूर्ण सहयोग मिलता है जिससे कि उनको प्रदर्शनी के द्वारा अपने उत्पादों को जनता तक पहुंचाने में आसानी होती है