28 वां अखिल भारतीय प्रयागोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
28 वां अखिल भारतीय प्रयागोत्सव के तत्वाधान में आर्य कन्या इंटर कॉलेज सभागार में दो दिवसीय संगीत प्रतियोगिता एवं संगीत सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद बंसल ने किया | इस अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि अमर वैश्य मुन्ना भैया, चंद्रकांत मालवीय एवं प्रमोद बंसल जी ने सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पंकज जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन में संगीत उल्लास उमंग एवं उत्साह प्रदान करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं | विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा सांसद प्रतिनिधि एवं व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भैया ने कहा कि संगीत के बिना मानव का जीवन अधूरा है, संगीत के माध्यम से मानव अपने जीवन को अनमोल बना सकता है | कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत मालवीय ने आए हुए अतिथियों का साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया |संगीत सम्मेलन का आयोजन संतोष पांडेय, शुभा मालवीय, मीनाक्षी मिश्रा, और विमल भट्ट जी द्वारा आयोजित कर श्रोताओं का मन मोह लिया |डॉ सरोज धींगरा का भरतनाट्यम एवं भगवान नटराज की 108 भंगिमायें प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए तत्पश्चात पुरस्कार वितरण प्रतियोगियों को वितरित किया गया |इस अवसर पर लोक नृत्य, एकल नृत्य नाटिका, समूह नृत्य, जोड़ा नृत्य, फिल्मी नृत्य से प्रतिभागियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया | कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय पुरूषार्थी ने किया | इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्या डॉ सुधा रानी उपाध्याय, राजेश चौरसिया, शुभा मालवीय , आशीष मालवीय, डॉ ए. के रजा,शिवम तिवारी “शिव नंदन”, डॉ रमा सिंह, अंकित शुक्ला, संतोष कुमार पांडेय, विनय त्रिपाठी, चंद्रशेखर मिश्रा, प्रकाश जी, सुंदर जी अंकित सुयश आदि भारी संख्या में उपस्थित थे |