तृतीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का खानम् आर्ट गैलरी में भव्य पुरस्कार समारोह संपन्न
निर्णायक मंडल में रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद डॉ. जाहेदा खानम रहीं
प्रयागराज की एकमात्र प्राइवेट खानम आर्ट गैलरी में 30 दिसंबर को तृतीय राष्ट्रीय फ्लोरा एंड फौना, चित्रकला, कैलीग्राफी, फोटोग्राफी, स्कल्पचर प्रदर्शनी के अन्तिम दिन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। दस दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में 40 कलाकारों ने भाग लिया । जिसमें आर्ट कंपटीशन के साथ-साथ मास्टर शेफ, सलाद प्रतियोगिता, फूल और पौधों की प्रतियोगिता, कैलीग्राफी, जैसे कई रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें देश के कई कोनों से कलाकारों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल(जज) में कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद व डॉ.जाहेदा खानम, फातमी इकबाल एवं रेहाना खान रहीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सीताराम कश्यप पूर्व अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उ० प्र०, विशिष्ट अतिथि एकेडमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा , वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद एवं पद्मिनी मेहता वाराणसी रहीं उन्होंने प्रतियोगियों, कलाकारों, पत्रकारों को मोमेंटो, व मेडल देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद ने किया तथा अंत में गैलरी निदेशक डॉ जाहेदा खानम ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य नवोदित कलाकारों को वरिष्ठ कलाकारों के साथ एक मंच पर लाना जिससे कि वह कुछ सीख सकें और जीवन में आगे बढ़ें।